Home » अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया

by
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया

औरैया । अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ कर दिव्यांग बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार , विघालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार मिश्रा,समेकित परिवार के जिला समन्वयक कुलदीप, सचिन,विशेष शिक्षक अतुल, राजू ,देवानंद ,हरे कृष्णा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिभाग किया।

यह भी देखें : ट्रक-बस भिड़ंत में बस सवार यात्री घायल

खेल प्रतियोगिताओं के तहत नींबू चम्मच दौड़ में दिव्यांग छात्र रिचा ने प्रथम,नंदिनी ने द्वितीयऔर खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सामान्य दौड़ में 100 मी बालक वर्ग में ओम जी ने प्रथम ,सुलेख प्रतियोगिता में अखिल प्रथम और रागिनी सेंकड,शिवानी तृतीय व रंगोली प्रतियोगिता में कविता प्रथम ,अनामिका द्वितीय नंदिनी तृतीय स्थान पर रही । कार्यक्रम का समापन जनपद के नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने किया।श्री गुप्ता ने सभी दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया और दिव्यांग बच्चों को शुभ आशीर्वचन प्रदान किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News