औरैया। फफूंद कस्बा स्थित श्री राम कुमार भारतीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं 566 स्मार्ट फोन वितरण किये गये। इस दौरान छात्र-छात्राएं स्मार्ट फोन पाकर खुशी जताते नजर आए। श्री राम कुमार भारतीय महाविद्यालय में शनिवार को 566 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गए। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण कर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल, स्मार्ट फोन आदि के बिना शिक्षा पूर्ण नहीं हो सकती। बशर्ते इसका प्रयोग सकारात्मक होना चाहिए।
यह भी देखें : जल्द होगा दो नए लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण
मोबाइल का प्रयोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किया जाए तो इसके सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा में अच्छे से तैयारी करने में मोबाइल बहुत ही उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को सामने रखकर सरकार से इस योजना को चलाया जा है। इस मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक अनूप जी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, महाविधालय के प्रबंधक मुकेश भारतीय, सुधा भारतीय, सृजल भारतीय,भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता मौजूद रहे।