अभियान अब 15 फरवरी तक होगा
औरैया | भाजपा द्वारा चलाए जा रहे गाँव चलो अभियान प्रवास कार्यक्रम के तहत औरैया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिरुहली में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने जनता को प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी व महत्त्वाकांक्षी योजनाओ के बारे मे डोर टू डोर जाकर बताया एवम सभी लाभार्थी प्रमुखों से सपंर्क किया,बूथ की बूथ समिति व पन्नाप्रमुखो के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की अपील की,,व सुझाव भी लिए,नवमतदाता व कोर वोटर्स से भी सम्पर्क किया,, एवम बूथ समिति व सम्मानित जनता जनार्धन को नमो एप भी डाउनलोड करवाये।। वही ग्रामीणों संग अलाव में साथ बैठकर चर्चा की ।
यह भी देखें : आपस में दो डंपर भिड़ने से चालक व क्लीनर बुरी तरह घायल
वही पत्रक भी वितरित किए। वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप दुबे प्रधानाचार्य ,जिला कार्यसमिति सदस्य राहुल गुप्ता ने भी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ को बताया। उधर बिधूना विधानसभा क्षेत्र के सहार विकास खंड की ग्राम पंचायत कसहा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवम अभियान के संयोजक विकास गौर ने प्रवास कर अन्य विपक्षी दलो के लोगो से भी सम्पर्क कर वार्ता की।फफूंद क्षेत्र में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने भी प्रवास किया।
अभियान के जिला संयोजक विकास गौर ने बताया कि मंगलवार को तीनो विधानसभा के कुल 168 बूथ पर भाजपाइयों ने प्रवास किया । वही बताया कि यह अभियान अब 15 फरवरी तक होगा और सभी लोगो को कार्यकम की फोटो , फीडबैक प्रपत्र नमो व सरल एप पर फोटो के साथ भेजनी होगी। और सभी को यह अभियान 15 फरवरी तक पूरा करना है।