Site icon Tejas khabar

54 नवचयनित लेखपालों को भाजपा जिलाध्यक्ष व एडीएम ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

54 नवचयनित लेखपालों को भाजपा जिलाध्यक्ष व एडीएम ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

औरैया । उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश के 7720 लेखपालों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में देखा व सुना गया और उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि अनुराग जी एवं जनप्रतिनिधियों ने जनपद के 54 नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आप लोग अभी तक अपने लिए सेवा किया है लेकिन अब आप लोगों को दूसरे की भी सेवा करना है आप लोगों ने बेरोजगारी को देखा है उन चीजों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में कार्य करें।

यह भी देखें : यूपी में 12 और बस स्टेशनों के मेकओवर की तैयारी

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह ने सभी नवचयनित लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद में लेखपालों की कमी से राजस्व कार्यो में बाधा आ रही थी जिससे कि कार्यों में प्रगति बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आप लोग जितना अच्छी तरह से टेक्निकल कार्य समझेंगे उतना ही सफल होंगे एवं जमीन की समस्याओं का निस्तारण कराएंगे। उन्होंने कहा कि कोई लेखपाल गलत कर देता है उससे दूसरों का कार्य खराब होता है जिससे गांव में वैमनस्य होता है आप लोगों का फील्ड में महत्वपूर्ण रोल होता है विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र तहसील स्तर से दिए जाते हैं जिसमें लेखपाल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है |

यह भी देखें : उन्नाव में बस ट्रक में टक्कर,18 मरे 20 घायल

उन्होंने कहा कि आप लोग फील्ड में रहेंगे तो बहुत से लोग लालच देंगे लेकिन अपने पथ से न हटे और आगे कार्य करते रहें फील्ड में समाज व लोगों की मदद करें । कहा कि आप लोग की रिपोर्ट कमीश्नरी ,हाईकोर्ट ,सुप्रीम कोर्ट तक जाती है इसलिए पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आप लोग राजस्व की रीड होते हैं जो सरकार की योजनाएं हैं आप उनको निचले स्तर तक ले जाएं आप लोग कर्मठता के साथ कार्य करें एवं आगे बढ़े।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार, उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, जनप्रतिनिधि सहित नवचयनित लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version