Home » भाजपा ने मोमिनपुर कांड की जांच एनआईए से कराने की मांग की

भाजपा ने मोमिनपुर कांड की जांच एनआईए से कराने की मांग की

by
भाजपा ने मोमिनपुर कांड की जांच एनआईए से कराने की मांग की

भाजपा ने मोमिनपुर कांड की जांच एनआईए से कराने की मांग की

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में रविवार रात को दो समुदाय के बीच हिंसा के बाद सोमवार को भी तनाव व्याप्त है। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने हिंसक झड़प के संबंध में राज्यपाल एल गणेशन से मिलने के लिए पार्टी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य विधानसभा से राजभवन तक मार्च किया। इस दौरान  सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ये पूरी तुष्टीकरण की राजनीति है। CAPA को बुलाना चाहिए। NIA द्वारा जांच होनी चाहिए। जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुकांत मजूमदार को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया था। यह बंगाल पुलिस नहीं है, यह ममता पुलिस है।

यह भी देखें : आरएसएस की अखिल भारतीय बैठक 16 से प्रयागराज में

हिरासत में लिए गए सुकांत मजूमदार

दरअसल, हिंसा प्रभावित मोमिनपुर जाते वक़्त बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हिरासत में ले लिया गया है। वह हिंसा प्रभावित मोमिनपुर जा रहे थे और पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही हिरासत में ले लिया। मजूमदार मोमिनपुर जाने के लिए रवाना हुए थे और वह चिंगड़ीहाटा मोड़ पर ही पहुंचे थे कि पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले में मूकदर्शक बनी हुई है, हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार रात को अचानक एकबालपुर इलाके में हिंसा भड़क गई। इस दौरान बेकाबू भीड़ ने जमकर पत्थरबाज़ी और वाहनों के साथ तोड़फोड़ की।

यह भी देखें : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुलायम के निधन पर शोक जताया

इसके साथ ही समुदाय विशेष के लोगों ने एकबालपुर पुलिस थाने का घेराव कर लिया। बताया गया है कि यहां शनिवार से ही तनाव का माहौल था। जानकारी के मुताबिक, झंडा फहराने को लेकर मोमिनपुर में बवाल हुआ। हिंसा को लेकर बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने अमित शाह से पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। अधिकारी ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेगी क्योंकि ये एक विशेष समुदाय से आते हैं।

यह भी देखें : नेताजी मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर पैतृक गांव सैफई थोड़ी देर में पहुंचेगा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News