इटावा | भारतीय जनता पार्टी का अपना 42 वां स्थापना दिवस मना रही है । 42 वर्ष पूर्व आज ही के दिन 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गयी थी। भाजपा के पहले अध्यक्ष स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी थे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर भाजपा का झंडा फहराकर तथा कार्यकर्ताओं ने दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बीजेपी जिला मुख्यालय पर बीजेपी का झंडा फहराया तथा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं व बधाई दी।
यह भी देखें : भाजपाइयों ने एमएलसी चुनाव के लिये कसी कमर , किया सघन दौरा
झंडारोहण के पश्चात कार्यक्रम संयोजक व जिला मंत्री रजत चौधरी के संयोजन में एक शोभा यात्रा जिला कार्यालय से लेकर पक्का बाग तिराहा होते हुए वापस जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा में डीजे युक्त वाहन के पीछे जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, पूर्व भर्थना विधायक श्रीमती सावित्री कठेरिया जी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता *पंक्ति बनाकर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे । शोभा यात्रा के समापन के पश्चात बीजेपी जिला मुख्यालय पर देश के *यशस्वी प्रधानमंत्री का पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्बोधन को एलईडी लगाकर सुना गया |
यह भी देखें : कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई गई
अपने समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि 1980 में शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा देखते ही देखते कई पड़ावों व मंजिलों को तय कर चुकी है। कभी दो सांसदों वाली यह पार्टी आज की तारीख में दूसरे सहयोगी दलों के लिए दो-चार सांसद व विधायक जितवा रही है। आज बीजेपी अपना स्थापना वर्ष मना रही है। 42 साल की हो चुकी इस पार्टी ने अपनी विकास यात्रा में कई महत्वपूर्ण और यादगार पल देखें है ।
भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज 12 राज्यों में भाजपा की सरकार और 18 राज्यों में एनडीए गठबंधन की सरकार है ।आज हमारे 402 सांसद हैं और राज्यसभा में 1988 के बाद 100 का आंकड़ा पार करने वाली भारतीय जनता पार्टी अकेली पार्टी है । आज हमारे विधायकों की संख्या 1379 है और हम हर प्रदेश में मौजूद हैं ।
यह भी देखें : मनोज गुप्ता को उ प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर संरक्षक घोषित
कार्यक्रमों का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा, गोपाल मोहन शर्मा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जिला मंत्री ममता कुशवाहा, डॉ ज्योति वर्मा, जितेंद्र गौड़, चक्रेश जैन, संजीव भदौरिया, विकास भदौरिया, मनीषा शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सतेंद्र राजपूत, पंकज दीक्षित, अच्युत मिश्रा, विरला शाक्य, मुनेश बघेल, अवधेश चतुर्वेदी, रईसुद्दीन राइन, दीपक शाक्य, पंकज कुशवाहा, शरद तिवारी, मुकेश यादव, जितेन्द्र यादव, शरद वाजपेयी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।