Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया बीजेपी ने भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया

बीजेपी ने भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया

by Tejas Khabar
बीजेपी ने भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया

औरैया। भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाईयों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक गोष्ठी का आयोजन कर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उन्हे याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। गोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया। बाबा साहेब केवल दलितों के नेता नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के नेता थे।

यह भी देखें : यूपी कांग्रेस शुरु करेगी परिवर्तन यात्रा

देश की सेवा के लिए भारत बाबासाहेब का हमेशा आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के छः मुख्य कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम बाबा साहब की पुण्यतिथि है जिस पर सभी भाजपा कार्यकर्ता बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। भाजपा ही एक ऐसा संगठन है जो बाबा साहब के आदर्श पर चल रहा है इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

यह भी देखें : गरीबों को सरकारी अन्न का मोहताज बना दिया: मायावती

भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने खानपुर गांव में भी बनी बाबा साहब प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कुलदीप दुबे, वरिष्ठ नेता गिरीश तिवारी,जिला मंत्री योगेश कैथवार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष माधव सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राहुल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दिबियापुर जगमोहन सिंह चौहान, अनुराग दीक्षित मंडल उपाध्यक्ष,किसान मोर्चा जिला महामंत्री रामजी बाजपेई, आदर्श पांडे, आकाश तिवारी, शशांक, सुरेश सिंह राजावत आदि ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

You may also like

Leave a Comment