Home » शिक्षक सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी ने मांगा समर्थन

शिक्षक सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी ने मांगा समर्थन

by
शिक्षक सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी ने मांगा समर्थन

बुजुर्गों और शिक्षकों के बैठने के लिए वातानुकूलित हॉल बनाने का किया वादा

औरैया | दिबियापुर नगर निकाय चुनाव में औद्योगिक नगरी दिबियापुर में घमासान तेज हो गया है। भाजपा प्रत्याशी राघव मिश्रा ने शिक्षक सम्मेलन में शिक्षकों से समर्थन मांगा । कहा कि रिटायरमेंट के बाद शिक्षकों के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा उन्हाेंने कहा कि वह बुजुर्गों और शिक्षकों के लिए वातानुकूलित हॉल बनवाएंगे जिसमें वह लोग आकर बैठ सकेंगे और मीटिंग कर सकेंगे।

यह भी देखें : भाजपा सबके विकास के लिए कार्य करती है

नगर के एक कॉलेज में आयोजित सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी राघव मिश्रा ने कहा कि नगर में पांच साल से सांस्कृतिक कार्यक्रम व दशहरा आदि के मेले का आयोजन बन्द है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से नगर का सौहार्द बना रहता था लेकिन इसे बंद करा दिया गया। वह इन कार्यक्रमों को प्रमुखता से आयोजन कराएंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षकों को उनका सम्मान दिलाया जाएगा। ककराही पुलिया के निकट हनुमान मंदिर के पास एक वातानुकूलित हॉल बनवाएंगे जिसमें सभी शिक्षकों और बुजुर्गों के लिए व्यवस्था होगी। प्रत्याशी राघव मिश्रा ने सबको सम्मान दिलाने का वायदा किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News