जालंधर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि जालंधर में ब्रिटिश ओलिविया स्कूल में हुई चोरी के मामले में करीब 35 लाख रुपये के गबन में एक एएसआई और स्कूल के मालिक पर मामला दर्ज किया गया, जिसको लेकर भाजपा ने आज मान सरकार का पुतला फूंका।
यह भी देखें : डीयू प्रो. साईंबाबा हाई कोर्ट से बरी, फैसले पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
उन्होंने आरोप लगाया कि इस सारे मामले में आम आदमी पार्टी के एक विधायक के रिश्तेदार भी इसमें शामिल है, जिसकी वजह से विधायक अपने रिश्तेदारों को बचाने के लिए इस मामले में फंसे एएसआई को भी बचाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की सरकार में चोरों लुटेरों और अराजकता फैलाने वाले लोगों को पूर्ण रूप से राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है जिसकी आड़ में वह अपने काम बेखौफ होकर कर रहे हैं।