अछल्दा में राजेश पोरवाल व बिधूना में वैभव गुप्ता को बनाया गया प्रत्याशी
औरैया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने भारी कशमकश के बाद नामांकन की समय सीमा समाप्त होने से कुछ घंटे पहले अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर तमाम कयासों पर विराम लगा दिए। पार्टी में जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद औरैया से पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार दुबे को जबकि जिले की सबसे प्रतिष्ठित नगर पंचायत दिबियापुर से संघ के कार्यकर्ता समाज सेवी राघव मिश्र को अपना उम्मीदवार बनाया है।
यह भी देखें : दिबियापुर में सपा का टिकट बदला, भाजपा में इंतजार
बिधूना नगर पंचायत खानपुर विधायक प्रमोद गुप्ता एल एस के पुत्र वैभव गुप्ता पर वहीं अछल्दा नगर पंचायत से निवर्तमान चेयरमैन राजेश पोरवाल पर दांव लगाया है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित एकमात्र नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल से पार्टी ने आशा चक को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित अटसू नगर पंचायत से विचार राजपूत को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। फफूंद नगर पंचायत पार्टी ने आरती शुक्ला को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि औद्योगिक नगर दिबियापुर में भारतीय जनता पार्टी के टिकट के लिए दावेदारों की लंबी लाइन थी। यहां कुल 11 दावेदारों ने पार्टी में आवेदन किया था। पार्टी नेतृत्व ने समाज सेवी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े राघव मिश्र को अपना उम्मीदवार बनाया है।