पटना। बिहार में महागठबंधन सरकार को बने हुए अभी दो महीने भी नहीं हुए है और अब तक दो मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है। पहला इस्तीफा बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह ने दिया था, क्योंकि उनके खिलाफ कई सारे मामले चल रहे थे। जबकि दूसरा इस्तीफा आज सुधाकर सिंह ने दिया था, जो राजद कोटे से कृषि मंत्री बनाए गए थे। सुधाकर सिंह के बारे में कहा जा रहा कि वो अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, जिस वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है।
यह भी देखें : मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि
बता दें , सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा नीतीश कुमार को नहीं सौंपा है, बल्कि उन्होंने तेजस्वी यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिसके बाद अब बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश को ताना मारते हुए कहा, ‘अब आप नीतीश बाबू बोरिया बिस्तर बांध लें। राजद ने आपकी विदाई की पूरी तैयारी कर ली है, जिसकी पूरी जानकारी जगदानंद सिंह ने पहले ही दे दी है। आपका क्या होगा इसकी पूरी कहानी लिखी जा चुकी है। आप संभल जाइए।’
यह भी देखें : सोनिया, राहुल ने दी बापू को श्रद्धांजलि
हम आपको बता दें, राजद नेताओं द्वारा लगातार दावा किया जा रहा कि तेजस्वी यादव साल 2023 में सीएम बन जाएंगे और नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति पर ध्यान देंगे। इस बात की शुरुआत खुद जगदानंद सिंह ने की थी। उन्होंने कहा था कि अगले साल बिहार का भविष्य तेजस्वी यादव देखे और देश का भविष्य नीतीश कुमार देखेंगे। उनका कहना था कि नीतीश अपनी जिम्मेदारियां तेजस्वी को सौंप देंगे। इस बयान के बाद ही जेडीयू और राजद में कलह की खबरे आने लगी थी और बीजेपी ने भी अब हमला बोलना शुरू कर दिया है।