तेजस ख़बर

बर्थडे स्पेशल: कैसे सेल्फी क्वीन से सिंगिंग की दुनिया की बेताज बादशाह बनी नेहा कक्कड़?

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

मुम्बई: बॉलीवुड सेल्फी क्वीन नेहा कक्कड़ का आज जन्मदिन है। नेहा कक्कड़ 29 साल की हो गई है। नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को भारत के उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में हुआ था. 29 वर्षीय टैलेंटेड गायिका नेहा जब 4 साल की थी तभी से उन्होंने धार्मिक भजन गाना शुरू कर दिया था। नेहा का बचपन ऋषिकेश में ही बीता. उनके मां-बाप जागरण में गाकर परिवार का पेट पालते थे. अब उसी गायकी के माध्यम ने नेहा ने अपने उसी ऋषिकेश में अपना एक आलीशान बंगला बनवाया है। पहाड़ों में रहने वाली इस छोरी के अंदर टैलेंट कूट-कूट के भरा था। ऋषिकेश वासी नेहा कक्कड़ के भजन सुनकर मन मुग्ध हो जाते थे। उन्होंने बताया था की उनके परिवार को चलाने के लिए उनके पिता कितनी मेहनत करते थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो गाने को लेकर अपनी बड़ी बहन से प्रेरित हुई थी..

बॉलीवुड डांसर नोरा फतेही ने कई अस्पतालों में डोनेट किए पीपीई किट्स, हर तरफ हो रही चर्चा

नेहा कक्कड़ एक सिंगर है। उनके गाने को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहता है। उनके द्वारा गाया हुआ गाना कब ट्रेंडिंग में आ जाता है पता ही नहीं चलता। नेहा ने यह मुकाम हासिल करने के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना किया है। बॉलीवुड में उन्हें सेल्फी क्वीन के नाम से जाता है। वर्तमान में वह देश के लोगों में सबसे पसंदीदा गायिका बनी हुई है. 2006 के टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 2 में उन्होंने भाग लिया था. 2008 में नेहा ने मीत ब्रदर्स द्वारा कंपोज्ड एलबम नेहा द रॉक स्टार से अपने गाने की शुरुआत की। गाने के साथ ही उनका डांस और मॉडलिंग की तरफ भी झुकाव है. उन्होंने बॉलीवुड में बहुत से हिट गाने को गाया है. वह कई तरह के लाइव शो भी कर चुकी है। इस पहले नेहा कक्कड़ छोटे-मोटे प्रोग्रामों में गाया करती थी।

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

बीते करीब तीन-चार सालों में बॉलीवुड में बनाई अलग पहचान

बीते कुछ सालों में नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना ली है। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर आम लोग नेहा कक्कड़ के गानों के दीवाने हैं। नेहा कक्कड़ अपनी कामयाबी का श्रेय अपने भाई टोनी कक्कड़ को देती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि किस तरह से उनके भाई ने उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अपनी इच्छाओं को मार दिया था। बीते करीब तीन-चार सालों से नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में फीमेल सिंगर्स को छोड़ मेल सिंगर्स को भी पछाड़ दिया है. इन दिनों उनके पास सबसे ज्यादा गानों की सूची पड़ी है. नेहा के पास बॉलीवुड के फिल्मी गानों से लेकर म्यूजिक सिंगल्स से लेकर टिकटॉक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर और यूट्यूब तक पर छाई रहती हैं। यही कारण है कि वह कई सारे टीवी शो को होस्ट करते हुए नजर आती है।

केरल में गर्भवती हथनी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर फूटा बॉलीवुड सितारों का गुस्सा, छेड़ी न्याय दिलाने की मुहिम

Exit mobile version