Tejas khabar

मुंबई हमले में जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी कसाब से पूछताछ करने वाले पूर्व पुलिस कमिश्नर पर बायोपिक बनेगी

मुंबई  हमले में जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी कसाब से पूछताछ करने वाले पूर्व पुलिस कमिश्नर पर बायोपिक बनेगी
मुंबई हमले में जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी कसाब से पूछताछ करने वाले पूर्व पुलिस कमिश्नर पर बायोपिक बनेगी

रोहित शेट्टी ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया पर बायोपिक बनाने का किया एलान

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया पर बायोपिक बनाने का एलान किया है। यह फिल्म पूर्व पुलिस आयुक्त मारिया की किताब ‘लेट मी से इट नाउ’ पर आधारित होगी। इस फिल्म को लेकर रोहित शेट्टी ने कहा कि राकेश मारिया ने कई वर्षों तक आतंक को देखा है।

यह भी देखें : अभिनेता यश ने तंबाकू कंपनी के विज्ञापन को ठुकराया , एक फिल्म ने की थी 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई

उन्होंने अपने जीवन काल में 1993 में मुंबई में हुए विस्फोटों से लेकर अंडरवर्ल्ड के कई खतरों का सामना किया है। एक सच्चे असली हीरो की बहादुरी और निडरता की कहानी स्क्रीन पर लाकर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं।भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राकेश मारिया ने 1993 में यातायात विभाग में पुलिस उपायुक्त के तौर पर बॉम्बे सीरियल धमाकों के गुत्थी को सुलझाया।

यह भी देखें : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस की सात करोड़ की संपत्ति ईडी ने जब्त की

मुंबई हमले में जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी कसाब से पूछताछ करने वाले पूर्व पुलिस कमिश्नर पर बायोपिक बनेगी

उन्होंने 2003 गेटवे ऑफ इंडिया और जावेरी बाजार में हुए विस्फोट की जांच में भी सफलता हासिल की।मुंबई में हुए 26/11 हमले की जांच में उन्होंने जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब से भी पूछताछ की थी और मामले की सफलतापूर्वक जांच की थी।

Exit mobile version