Tejas khabar

उन्नाव में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या,मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर हत्या के पीछे हो सकती लेनदेन बजह

उन्नाव में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या,मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर हत्या के पीछे हो सकती लेनदेन बजह
उन्नाव में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या,मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर हत्या के पीछे हो सकती लेनदेन बजह

उन्नाव। उन्नाव शहर के भूरी देवी मोहल्ला में रविवार रात बाइक से जा रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची । हत्या की सूचना के बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। सीओ सिटी कृपा शंकर ने घटनास्थल का मुआयना किया ।

यह भी देखें : दो माह पहले अपहृत किशोरी बरामद,साइबर फॉरेन्सिक टूल्स का किया गया प्रयोग अपरहणकर्ता को पुलिस ने किया ट्रेस

एसपी अविनाश पांडेय और एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने मामले की तफ्तीश की । वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । फिलहाल एडिशनल एसपी ने जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का दावा किया है । उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर के किला चौकी अंतर्गत जेरधुस मोहल्ला का रहने वाले अब्दुल गनी का 35 वर्षीय बेटा मोनू उर्फ नफीस देर रात बाइक से घर जा रहा था, इसी बीच शहर के भूरी देवी मोहल्ला के पास से गुजरने पर पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात लोगों ने उस पर फायर कर दिया ।

यह भी देखें : उन्नाव में पुलिस को बड़ी सफलता तीन शातिर चोर धरे गए

सूत्रों की मानें तो युवक के गोली गले व सीने के बीच के हिस्से में लगने से वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया । वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले । आसपास के लोगों ने बाइक सवार को घायल अवस्था में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी । गोली मारने की सूचना पर सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश की । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया । वहीं गोली कांड की जानकारी होते ही शहर कोतवाली पुलिस और सीओ कृपाशंकर ने भूरी देवी मोहल्ला पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।

वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं अभी गोली मारे जाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है । वहीं मृतक के भाई ने कहा की मेरा छोटा भाई है, उसके कातिल ढूंढ ढूंढ कर मारे जाए । हम तो सीधा अस्पताल आए हैं, भाई ने सवाल उठाते हुए कहा की कौन गोली मार कर चला गया । मृतक के भाई ने बताया की उसके भाई के साथ 3 लोग साथ में रहते थे, पता नही चल रहा । वहीं मृतक के भाई ने किसी तरह के विवाद होने से इनकार किया है ।

यह भी देखें : पकड़े गए मौत के सौदागर ,नशीला पदार्थ डालकर खांसी का नकली सिरप बनाते थे

भाई ने कहा कि कभी कोई विवाद नही रहा ना किसी का रखता था, भाई ने बताया कि उसका भाई बैग का काम करता था जो साथ में थे उन्हीं से पता चलेगा किसने गोली मारी । पैसे का लेन देन है । भाई को कभी किसी बात की कमी नहीं रही जो कमी होती थी हम पूरी करते थे वह अपने काम से मतलब रखता था । साथ में जो 3 लोग थे उन्हीं से पता चलेगा कि किसने गोली चलाई हमें पता चला तो हम फिदा अस्पताल भागते चले ।
वहीं हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ।

एसिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की किला क्षेत्र में एक व्यक्ति मानू की गोली लगने से मृत्यु हो गयी है, एएसपी ने बताया की उनके परिजनों द्वारा एफआईआर लिखाए जाने की कार्यवाही की जा रही है । एएसपी ने बताया की इसमे पोस्टमार्टम व अन्य जांच के आधार शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी इसमें जो भी दोषी होंगे कठोर कार्रवाई की जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा ।

Exit mobile version