- गाँव जैतपुर निवासी युवक मंदिर की ओर जा रहा था
- हमलावर बाइक सवार युवक मंदिर की तरफ से फफूँद की ओर आ रहे थे
- गाँव जैतपुर के पास फफूँद ककोर मार्ग पर दिया घटना को अंजाम
- घटना स्थल पर पहुंची पुलिस अधीक्षक व कई थानों की फोर्स
फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर में मंदिर जा रहे एक युवक को बाइक सवार युवक ने गोली मार दी जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो ने तत्काल पुलिस व परिजनों को सूचना दी मौके पर परिजन और पुलिस पहुंच गई और घायल युवक को ककोर स्थित सौ शैया अस्पताल भेजा जहां उसकी गम्भीर हालत देखते हुए उसे कानपुर रिफर कर दिया गया।एसपी,एएसपी , सीओ सहित कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
सोमवार को दिन के लगभग ग्यारह बजे थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी शेखर शुक्ला पुत्र ब्रज किशोर शुक्ला अपने भाई और दो दोस्तों के साथ मंगलाकाली मन्दिर पर दर्शन करने जा रहे थे ।
यह भी देखें : घर में पत्नी बच्चे कर रहे थे इंतजार,तभी पहुंची एक खबर ने कोहराम मचा दिया
जैसे ही वह मन्दिर के पास पहुंचे तभी ककोर की तरफ से एक बाइक पर सवार हो कर आ रहे तीन युवक वहां रुके बाइक पर बैठे एक युवक ने तमंचे से शेखर शुक्ला पर गोली चला दी जो उसके पेट में जा घुसी और वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा गोलीकांड की खबर पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए शेखर के भाई और मित्रों ने पुलिस को बताया सार्थक तिवारी पुत्र अनिल तिवारी और गोपाल अवस्थी पुत्र छोटे अवस्थी निवासी तिवारियांन बाइक पर पीछे बैठा था उसका मित्र आफताब बाइक चला रहा था पास आते ही सार्थक ने तमंचा निकाल कर शेखर शुक्ला के पेट में गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया।तीनो युवक बाइक लेकर मौके से भाग गये।दिन दहाड़े हुए गोली कांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
यह भी देखें : इटावा : पुलिस के साथ मुठभेड़ में 13 बदमाश गिरफ्तार,एक बदमाश गोली लगने से घायल,दो ट्रक और एक बोलेरो बरामद
राहगीरो की सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा तत्काल घायल युवक को अस्पताल लेकर गये जहां से गम्भीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया है।घटना स्थल पर एसपी चारु निगम,एएसपी दिगम्बर कुशवाह, सीओ भरत पासवान सहित कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुची जहां पर जांच पड़ताल करने के वाद आरोपित युवकों की तलाश शुरू कर दी है। तथा एसपी चारु निगम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने के लिए 6 टीम गठीत कर दी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।घायल के पिता बृजकिशोर शुक्ला ने थाने में तीन लोगों के विरुद्ध पुत्र को गोली मारने का प्रार्थना पत्र दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।