फतेहपुर । उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के राधानगर क्षेत्र में सोमवार शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार भाई बहन की मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि बांदा से बाइक सवार भाई बहन शाम को गाजीपुर फतेहपुर आ रहे थे जबकिर एक ट्रक टेलर बांदा से लखनऊ जा रहा था, मोटर साइकिल सवार ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे कि उसी समय सामने से एक टैम्पों आ गयी।
यह भी देखें : शीशम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
मोटर साइकिल सवार भाई बहन टैम्पो से टकरा कर ट्रक के नीचे आ गये। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। उधर टैम्पों पलटने से उसमें सवार छह यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिनका इलाज फतेहपुर के जिला सदर अस्पताल में चल रहा है। उन्होने बताया कि मृतकों में माता दीन का 30 वर्षीय पुत्र रामहित, उमेश गुप्ता की पत्नी गोमती 35 वर्ष है। पुलिस ने ट्रक और टैम्पों को कब्जे मंे ले लिया है। चिकित्सकों के अनुसार घायल सवरियों में सारे लोग खतरे से बाहर है।