कार को पकड़ने में जुटी पुलिस
दिबियापुर। औरैया मार्ग पर बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर रौंद दिया। चालक कार लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने उठाया। सूचना पर एएसपी दिगम्बर कुशवाहा, सीओ एमपी सिंह, प्रदीप कुमार पहुंच गए। घायलों को सीएचसी दिबियापुर भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में रेफर किया गया। पुलिस टक्कर मारने वाली कार की तलाश में जुटी है। बिधूना कोतवाली में तैनात सिपाही विष्णु चौधरी और धर्मेंद्र विभागीय काम से पुलिस लाईन गए थे। वहीं से वापसी बाइक से लौट रहे थे।
यह भी देखें : फतेहाबाद उप तहसील में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
दिबियापुर औरैया मार्ग पर हर्राजपुर गांव के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गई। चालक तेजी से चलाते हुए कार लेकर भाग निकला। आस पास के लोगों ने दौड़कर घायलों को उठाया और दिबियापुर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर एएसपी दिगम्बर कुशवाहा, सीओ एमपी सिंह, सीओ ट्रैफिक प्रदीप कुमार पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी है।