Tejas khabar

बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी

बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी

बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी

इटावा। जसवन्तनगर सैफई रोड पर पाठकपुरा मोड़ के समीप एक नलकूल के सामने दो बाइक सवार बदमाशों ने एक 20 वर्षीय बाइक सवार पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वाथ्य्य केंद्र ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना उस समय की है जब दो बाइकों पर सवार बदमाश सैफई की ओर से आ रहे थे तभी आगे एक बाइक पर सवार युवक को बदमाशों ने रोक लिया और उस पर हमला कर दिया जिससे वह लहू लुहान हो गया और बदमाश उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए।

यह भी देखें : दसवीं की करिश्मा ने 94.17 परसेंट पाकर जिले का नाम किया रोशन

घटना की सूचना नलकूप मालिक राजीव यादव ने 112 नम्बर पुलिस को दी तो मौके पर प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह मय पुलिस फोर्स के पहुंच गए और युवक को लेकर सीएचसी आए वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी कपिलदेव सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी हासिल की। मृतक की पहचान प्रशांत कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र संत कुमार निवासी रानीपुरा करहल मैनपुरी के रूप में हुई। पुलिस घटना का कारण पता लगाने में जुटी हुई है।

Exit mobile version