- पुलिस ने एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया
फफूंद । थाना क्षेत्र के बाबरपुर मार्ग पर ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दम्पत्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से दिबियापुर अस्पताल पहुँचाया। सोमवार की दोपहर दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव मेरकपुर निवासी अशोक कुमार अपनी पत्नी के साथ बाबरपुर बाइक से जा रहे थे जैसे ही वह फफूंद बाबरपुर मार्ग पर स्थित केशमपुर मोड़ के समीप पहुंचा तभी बाबरपुर की तरफ से आ रहे ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दम्पति गम्भीर रूप से घायल हो गये।
यह भी देखें : आकाशीय विद्युत के बचाव हेतु दामिनी एप प्रत्येक व्यक्ति को मददगार साबित हो सकेगा – अपर जिलाधिकारी
घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर भाग गया। राहगीरों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना मिलने पर पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल दम्पति को दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया है