Home » फर्रुखाबाद में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बालक की मौत,दो घायल

फर्रुखाबाद में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बालक की मौत,दो घायल

by
फर्रुखाबाद में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बालक की मौत,दो घायल

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार किशोर की मौत हो गई जबकि उसके माता पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कन्नौज जिले के कोतवाली गुरसहायगंज के गुर्जरपुर की प्रधान रूपम (30) अपने पति रोहित सिंह (32) और पुत्र देव (12) के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कादरकुइयां में अपने रिश्तेदार के पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

यह भी देखें : भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए 45 महिला किसान पहुंची उत्तराखंड

उन्होने बताया कि कादरी गेट थाना क्षेत्र में मसेनी चौराहा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक से नीचे गिरने से देवकी ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक एवं उसके चालक को हिरासत में ले लिया तथा गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को चिकित्सा उपचार के लिए फर्रुखाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल को भिजवाया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News