तेजस ख़बर

सीआईएसएफ जवान की बहन का दिनदहाडे़ मंगलसूत्र तोड़ ले गए बाइक सवार लुटेरे

सीआईएसएफ जवान की बहन का दिनदहाडे़ मंगलसूत्र तोड़ ले गए बाइक सवार लुटेरे

सीआईएसएफ जवान की बहन का दिनदहाडे़ मंगलसूत्र तोड़ ले गए बाइक सवार लुटेरे

इटावा। इटावा सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी पेट्रोल पंप के पास ऑटो से उतरते समय एक सीआईएसएफ जवान की बहन का दो बाइक सवार लुटेरे झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूट ले गए। ओवर ब्रिज के पास दिनदहाडे़ घटी वारदात के बाद लुटेरे शहर की ओर भाग गए। पीड़िता अपनी भाभी व भाई के साथ बाजार करने चौपला से शहर आयी थी। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर दी है। लेकिन घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी लुटेरों का सुराग नहीं लग सका है। जिले के चौबिया थाना के मूंज चौपला की रहने वाली सोनम यादव पत्नी अंशुल यादव मंगलवार को अपने भाई योगेन्द्र व भाभी के साथ बाजार करने कार से इटावा आयीं थी।

यह भी देखें : इटावा में अफसरों के सामने उठी मंगलवार साप्ताहिक बन्दी निरस्त किए जाने की मांग

शहर में जाम में फंसने के चक्कर में सोनम अपनी भाभी के साथ ऑटो लेकर बाजार करने चली गई। जबकि भाई योगेन्द्र भांजे के साथ शास्त्री चौराहा पर रुका रहा। दोपहर ढाई बजे जब ननद-भाभी बाजार करके वापस शास्त्री चौराहे लौट रही थी तो ऑटो वाले ने उन्हें शास्त्री चौराहा की जगह गुरु तेग बहादुर ओवर ब्रिज के पास जाकर उतार दिया। जहां ऑटो से उतरते समय ओवर ब्रिज की तरफ से आए काले रंग की बाइक सवार नकाबपोश दो लुटेरों ने सोनम के गले में पड़ा सोने का मंगलसूत्र गले में झपट्टा मारकर खींच लिया और तेजी से शहर की तरफ भाग निकले।

यह भी देखें : इकदिल पहुँची रक्तदान जागरूकता संवाद पदयात्रा

इस दौरान मंगलसूत्र की चैन का आधा हिस्सा टूटकर सोनम के गले में रह गया जबकि पैंडल व बाकी चेन लुटेरे लेकर फरार हो गए। दिनदहाडे़ लूटपाट की घटना से सोनम घबरा गई। जिसे उसकी भाभी ने संभाला और अपने पति योगेन्द्र को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे शास्त्री चौराहे से कार लेकर पहुंचे भाई योगेन्द्र ने बहन सोनम को कार में बैठाकर रेलवे चौकी लेकर पहुंचे जहां जहां पुलिस ने उन्हें घटना सिविल लाइन क्षेत्र की होने पर वहां से टरका दिया। बाद में वह थाना कोतवाली गए और लूटपाट की लिखित शिकायत थाने में दी।

यह भी देखें : राजनीति में नहीं आना चाहते थे सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल

जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। योगेन्द्र ने बताया कि उनकी बहन कन्नौज में सीएचसी पर एएनएम के पद पर है। उसकी ससुराल में भागवत कथा चल रही थी जिसके चलते वह सामान खरीदने उसके साथ इटावा आयी थी। भाई ने बताया कि बहन के साथ हुई लूटपाट के दौरान कुछ दूरी पर ट्रेफिक सिपाही व होमगार्ड के जवान खडे़ थे लेकिन बावजूद इसके लुटेरे भाग निकले।

Exit mobile version