कंचौसी(औरैया)। कंचौसी क्षेत्र के कंचौसी दिबियापुर कैनाल रोड कंचौसी नर्सरी के पास बाइक सवार हुलासी पुरवा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात निवासी नितेश पुत्र लज्जाराम गम्भीर रूप से घायल हो गया।लोगो की मदद से घायल को पचास सैय्या अस्पताल दिबियापुर भेजा गया।जहां घायल का इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कैनाल रोड कंचौसी से दिबियापुर की ओर जा रहे हैं बाइक सवार ने आगे चल रहे लोडर में पीछे से टक्कर मार दी।
यह भी देखें : फाल्ट होने से 10 घण्टे गायब रही बिजली आपूर्ति
जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है।लोगो की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया।वही लोडर चालक लोडर लेकर मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गईं। चौकी इंचार्ज अविनाशचंद्र ने बताया कैनाल रोड पर बाइक सवार ने लोडर को पीछे से टक्कर मार दी।घायल का इलाज चल रहा है।