इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के फ्रैंडस कालौनी इलाके में बुधवार को कबाड भरे एक ट्राला के पलटने से मोटर साइकिल सवार दंपति की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे-2 पर एक ट्रक कानपुर की तरफ जा रहा था। इस ट्राला में लोहे का स्क्रैप माल लदा हुआ था। ड्राइवर को नींद आने की वजह से ट्रक डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ पलट कर बाइक पर गिर गया।
यह भी देखें : शिवपाल के हस्तक्षेप से सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के कर्मियों का धरना खत्म
इस हादसे में बाइक सवार औरैया के फफूंद निवासी सुभाष चंद्र (50) और उनकी पत्नी सुषमा देवी (40) के अलावा बहन आशा देवी (50) गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरो ने सुभाष चंद्र व कुसमा देवी को मृत घोषित कर दिया। आशा देवी की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया।