फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के तहत रविवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक को ओवरटैक करने की कोशिश में एक कार ट्रक की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान कार के पीछे आ रही एक रेसर बाइक कार में जा टकराई और बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार पति पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए हैं।
यह भी देखें : औरैया ने गंगदासपुर को सात विकेट से हराया
थाना प्रभारी नसीरपुर शेर सिंह ने जानकारी दी है कि बाइक सवार मृतक आशुतोष सिंह पुत्र अभिषेक सिंह बिहार का निवासी है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है परिजनों को सूचित कर दिया गया है। कार में सवार ग्रेटर नोएडा पश्चिम क्षेत्र निवासी रोहन जौहरी उनकी पत्नी आकृति जौहरी आरविका और रतप दोनों बच्चों सहित सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।