Home » ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत से बाइक सवार सवार की मौत

ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत से बाइक सवार सवार की मौत

by
ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत से बाइक सवार सवार की मौत
  • बिधूना-दिबियापुर के हरचंदपुर रोड पर हुआ हादसा
  • घर लौट रहा था युवक

औरैया। बिधूना-दिबियापुर मार्ग के हरचंदपुर रोड पर गुरुवार की सुबह एक युवक बाइक से बिधूना से दिबियापुर आ रहा था। तभी रास्ते में उसकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क से निकल रहे एक ऑटो चालक ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलने पर रोते बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुंच गये।

यह भी देखें : अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, दो महिलाए सहित तीन घायल

जितेंद्र कुमार (32) पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम पूर्वा पट्टी बिधूना गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे बाइक से अपने गांव से दिबियापुर जा रहा था। उसी समय रास्ते में सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक ऑटो चालक ने घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर बिधूना और दिबियापुर पुलिस अस्पताल पहुंच गई। इसके साथ ही रोते-बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए चिचोली भेज दिया। टक्कर होने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से बच निकला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News