फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को माइलस्टोन 51 पर एक बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें गोंडा निवासी युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल है।
यह भी देखें : बदायूं में पड़ोसी ने की दो नाबालिग भाइयों की हत्या, आरोपी मुठभेड़ में ढेर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाइक सवार युवक दिल्ली की ओर जा रहे थे कि बाइक के असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराने से गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए शिकोहावाद अस्पताल में पहुंचाया गया। डॉक्टर ने पिंकल (22) निवासी नवाबगंज गोंडा को मृत घोषित कर दिया गया है जबकि दूसरा साथी रोहित शर्मा निवासी वुडारी नई दिल्ली गंभीर रुप से घायल हो गया है उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।