- दिबियापुर से मजदूरी करके वापस घर आ रहा था युवक
फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम कमारा निवासी एक युवक अपनी बाइक से मजदूरी करने दिबियापुर गया था । रात्रि में वापस आते समय गांव के नजदीक किसी आज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली सभी लोग मौके पर पहुंच गये और तत्काल सरकारी अस्पताल अछल्दा लेकर गये जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । थाना क्षेत्र के ग्राम कमारा निवासी 25 वर्षीय कल्लू पुत्र गजेंद्र सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
यह भी देखें: दिबियापुर में ट्रेनों के ठहराव को आमरण अनशन 7 वें दिन जारी
रविवार को दिबियापुर में मजदूरी करने बाइक से गया था रात्रि में वापस आ रहा था। जैसे ही वह फफूंद अछल्दा नहर पर कमारा गांव के पास आया तभी किसी आज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। किसी के देखने पर उसके परिजनों को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन उसे अछल्दा सीएचसी ले गये जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे रौनक 4 वर्ष,रिमी 3 वर्ष छोटे 1 वर्ष हैं। अचानक घटी इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।