- ऊँचा गांव से काम देखकर लौट रहा था युवक
फफूंद। थाना क्षेत्र के गांव हज्जीपुरवा निवासी एक युवक शनिवार शाम अपनी बाइक से मुरादगंज की ओर से फफूंद की ओर आ रहा था जैसे ही वह टिकुरिया बाग के समीप मुरादगंज रोड पर उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर से मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी । घटना की खबर फैलते ही घटना स्थल पे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।
यह भी देखें : नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान नवजात व महिला की मौत
थाना क्षेत्र के ग्राम हज्जी का पुरवा निवासी 22 वर्षीय रवि पुत्र हुलासी सिंह शनिवार शाम लगभग 4 बजे अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊंचा से काम देखकर लौट रहा था जैसे वह मुरादगंज रोड स्थित ग्राम टिकुरिया बाग के समीप पहुँचा तभी फफूंद की ओर से आ रहे किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी । टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना की खबर फैलते ही घटना स्थल पर राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ।
यह भी देखें : विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से भाजपा जनसरोकार के कार्यों से जुडे़गी
सूचना पर पुलिस व सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया भी पहुँच गयीं जिन्होंने परिवारीजनों को समझा बुझाकर शव को थाने पहुंचवाया जहाँ से पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था उसकी मृतक से एक बड़ी व एक छोटी बहन भी है मृतक व उसका परिवार इटावा रहकर काम करता है।