- घटना स्थल पर नहीं हो सकी थी मृतक की पहचान
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फफूंद । पाता रोड़ पर एक टेंकर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई । घटना के बाद टेंकर चालक टेंकर लेकर भाग गया । राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन घटना स्थल पर शव की पहचान नहीं हो सकी । पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सोमवार को लगभग साढ़े तीन बजे थाना दिबियापुर क्षेत्र के गाँव अमुआहार निवासी आनंद पुत्र हीरालाल आयु लगभग 38 वर्ष फफूंद से पाता की ओर जा रहा था जैसे ही वह पाता रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास बम्बा से पहले पहुंचा तभी पाता की ओर से आ रहा टेंकर ने उसे सामने से टक़्कर मार दी जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई l
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में पत्नी के वियोग में पति ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
टेंकर चालक घटना स्थल से टेंकर लेकर भाग गया । दुर्घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन घटना स्थल पर शव की पहचान नहीं हो सकी । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की बाइक में बंधे थैले से राजगीरी का काम करने के औजार कन्नी, वसूली निकली थी । मृतक के परिजनों को किसी तरह सूचना मिली तो वह गाँव के प्रधान विनय यादव के साथ आए जिन्होंने बताया कि मृतक अपनी बहन के घर फफूँद थाना क्षेत्र के गाँव खानपुर आया था । मृतक विवाहित है उसके तीन बच्चे पुत्री सोनम सोलह वर्ष,पुत्र सौरभ दस वर्ष व गौरव नौ वर्ष है।मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।