औरैया। यूपी में औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में मंगलवार रात बाइक सवार युवक की कार की चपेट में आकर मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सराय शीशग्रान निवासी प्रेम नरायन (46) छोटे भाई जय गोपाल (42) के साथ जमीन संबंधी विवाद में तारीख करने बिधूना तहसील आये थे जहां से वापस घर जाते वैवाह-चौपुला मार्ग पर रामश्याम पंप के पास अज्ञात कार की चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों को सैंफई ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जय गोपाल को मृत घोषित कर दिया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि मृतक प्रधान पद का उम्मीदवार था जिस कारण उसकी बाइक में जानबूझकर टक्कर मार हत्या की गई है। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह व ऐरवाकटरा थानाध्यक्ष सुधीर सिंह ने समझा बुझा कर जाम खुलवाया।