Home » इटावा में बस की चपेट में आए बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, दूसरा बेटा गंभीर घायल, बस पलटी

इटावा में बस की चपेट में आए बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, दूसरा बेटा गंभीर घायल, बस पलटी

by
इटावा में बस की चपेट में आए बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, दूसरा बेटा गंभीर घायल, बस पलटी
घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते पुलिस अधिकारी
  • बस खंड में पलटी सभी यात्री सुरक्षित, दूसरी बस से भेजे गए
  • हादसा इटावा ग्वालियर रोड पर उदी मोड़ के निकट हुआ, भिंड से दिल्ली जा रही थी बस

इटावा। इटावा के पछायगांव थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में बाइक से घर जा रहे पिता पुत्र की मौत हो गई जबकि दूसरे बेटे को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जाता है कि बाइक को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई हालांकि बस सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।

यह भी देखें : सीएम हेल्पलाइन पोर्टल का अधिकारी बन पुलिस अफसर व अन्य लोगों को देते थे धमकी, दो धरे गए

हादसा इटावा ग्वालियर मार्ग पर उदी मोड़ के निकट रात करीब 9:00 बजे हुआ। यहां भिंड से दिल्ली जा रही यात्री बस ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार थाना पछांय गांव क्षेत्र के दंगली पुरा गांव निवासी अधेड़ रामबरन की मौके पर मौत हो गई जबकि उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मृतक के बेटों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान छोटे बेटे 12 वर्षीय आकाश की मौत हो गई। बड़े बेटे को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए। सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। बताया जाता है कि मृतक रामबरन और उनके बेटे उदी मोड़ पर सब्जी और कपड़े का कारोबार करते थे। रात भी बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी भिंड की ओर से आ रही बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी देखें : मां ने दो बच्चों की गला घोंटकर की हत्या, खुद भी फांसी लगाकर दी जान

बस के पहिए के नीचे आई मोटरसाइकिल
बस के पहिए के नीचे आई मोटरसाइकिल

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News