Site icon Tejas khabar

अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी बाइक, जीजा की मौत साला घायल

अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी बाइक, जीजा की मौत साला घायल

अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी बाइक, जीजा की मौत साला घायल

अयाना। सेंगनपुर जुहीखा मार्ग पर शुक्रवार रात को सिद्धनाथ बाबा मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। इससे बाइक सवार बहनोई की मौत हो गई। जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सी एच सी अयाना में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र के ज्योता निवासी महेश पुत्र कृपाल सिंह शुक्रवार को अजीतमल कोतवाली क्षेत्र सहायपुर स्थित ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

यह भी देखें : चेयरमैन ने पेयजल आपूर्ति के समय कटौती बंद करने की मांग

वहां से साले अनिल के साथ बाइक के जुहीखा की ओर जा रहे थे। सेंगनपुर जुहीखा मार्ग पर सेंगनपुर से दो किलोमीटर दूर सिद्धनाथ बाबा मंदिर के पास बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। इससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सी एच सी अयाना में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर ने महेश को मृत घोषित कर दिया। अनहोनी पर परिजन रोते बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Exit mobile version