Site icon Tejas khabar

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, दो महिलाए सहित तीन घायल

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, दो महिलाए सहित तीन घायल

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, दो महिलाए सहित तीन घायल

अजीतमल क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर भटा रोड के सामने एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित कुल तीन लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडीकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।

यह भी देखें : इटावा में बिजली ट्रांसफार्मर कूलर से किए जा रहे ठंडे

थाना फफूंद क्षेत्र के गांव अकबरपुर डांडा निवासी चंद्र शेखर पुत्र बलवंत सिंह अपनी पत्नी संध्या तथा छोटे भाई की पत्नी अरुणा पत्नी धीरेंद्र को लेकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमावता में एक पंडित जी से मिलने आए थे। बुधवार की देर रात वह वापस अपने गांव अकबरपुर डांडा फफूंद जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर भटा रोड के सामने पहुंचे तभी डिवाइडर से टकरा कर मोटर साइकिल का असंतुलित हो गई और तीनों लोग गिर कर घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया गया।

यह भी देखें : मथुरा में पुलिस पार्टी पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार

मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा ने घायलों को तुरंत उपचार के बाद सैफई रिफर करवाया और एंबुलेंस के माध्यम से सैफई भिजवाया। सीओ राम मोहन ने बताया की डिवाइडर मोटरसाइकिल टकरा जाने से दो महिला सहित तीन लोग घायल हुए है। जिन्हे सैफई रिफर कर दिया गया है तथा उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Exit mobile version