औरैया। जिले के अंदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अछल्दा अटरू रोड पर गांव नगरिया के बाहर अनियंत्रित कार की चपेट में आया पल्सर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवक का एक हाथ व एक पैर टूट गया।स्थानीय अस्पताल से युवक को रेफर किया गया है ,मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
यह भी देखें : 15 जून तक कोविड-19 टेस्टिंग क्षमता 15 हजार हो
घटना रविवार दोपहर 1 बजे की है।रिपोर्ट के अनुसार अछल्दा क्षेत्र के गांव भीखेपुर रामपुर वैश्य निवासी 25 वर्षीय युवक दिनेश कुमार पुत्र हाकिम सिंह अपनी पल्सर मोटरसाइकिल से बाजार करने के लिए अछल्दा आ रहा था तभी नगरिया गांव के बाहर उसे अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को सीएचसी अछल्दा लाया गया जहां से गम्भीर हालत को देखते हुये डॉक्टरों ने उसे पीजीआई सैफई के लिए रिफर कर दिया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है, घायल के भाई ने अछल्दा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।