Home » आवारा गाय से टकराई बाइक सिपाही गंभीर घायल

आवारा गाय से टकराई बाइक सिपाही गंभीर घायल

by
आवारा गाय से टकराई बाइक सिपाही गंभीर घायल
  • होटल पर खाना खाने के बाद बाइक से लौटते समय हुई दुर्घटना
  • जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने हायर अस्पताल के लिए किया रेफर

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड अनादि हॉस्पिटल के समीप सोमवार की शाम अनियंत्रित बाइक आवारा गाय से टकरा गई, जिससे एक कांस्टेबल रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पर कोतवाल एवं अन्य स्टाफ के जवान पहुंच गये। चिकित्सकों ने घायल सिपाही को बाहर रेफर कर दिया। स्थानीय कंट्रोल रूम में 112 गाड़ी तैनात कांस्टेबल मोहन द्विवेदी 29 वर्ष पुत्र रमाकांत द्विवेदी जो की एसपी आवास कॉलोनी में रहता है।

यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने ग्रामीणों को शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे वह जालौन रोड स्थित बुग्गी होटल पर खाना खाने के बाद मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था, जैसे ही वह मंगलाकाली चौराहा के समीप अनादि हॉस्पिटल के समीप पहुंचा उसी समय रोड पर आवारा गाय आ गई एवं दूसरी तरफ से ट्रक आ गया। ट्रक को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर आवारा गाय से टकरा गई, जिससे उपरोक्त कांस्टेबल रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल पंकज मिश्रा एवं हमराही बल अस्पताल पहुंच गये और घायल कांस्टेबल का हाल-चाल लिया। अस्पताल से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल कांस्टेबल को हायर अस्पताल शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News