Home » बाइक को मारी टैक्टर ने टक्कर, एक युवक की मौत दूसरा घायल

बाइक को मारी टैक्टर ने टक्कर, एक युवक की मौत दूसरा घायल

by
बाइक को मारी टैक्टर ने टक्कर, एक युवक की मौत दूसरा घायल

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत सिद्धनाथ दरी दैत्रवीर मंदिर के पास हुई दुर्घटना में शुनिवार को मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा उसका भाई गम्भीर रूप घायल हो गया है। पुलिस के अनुसार आज दोपहर एक बाइक पर सवार होकर दो सगे भाई विवेक कुमार मौर्य व विकास कुमार मौर्य पुत्रगण मनोज कुमार मौर्य निवासी धुरकर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, जोकि राजगढ़ से चुनार जा रहे थे कि इसी दौरान ट्रैक्टर चालक द्वारा बाइक को टक्कर मार दी गयी।

यह भी देखें : 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

सूचना पर थाना चुनार पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार विवेक कुमार मौर्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार भिजवाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा विवेक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि विकास मौर्य को चोट आयी है और‌उसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News