- बांगरमऊ पुलिस को मिली सफलता
- चोरी की कई घटनाओं का खुलासा
- माल बेचने जाते समय रोककर पुलिस ने की पूछताछ
- वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, बैटरी आदि बरामद
- अवैध तमंचा भी बरामद
- चोरों का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
उन्नाव | यहां बांगरमऊ पुलिस को अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है, बांगरमऊ पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक तमंचा, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, अल्टरनेटर बैटरी समेत नकदी बरामद हुई है । एसपी उन्नाव अविनाश पांडे ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह चोर रात्रि के समय घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे ।
यह भी देखें : वाहन चोर गिरोह का खुलासा
आपको बता दें कि बांगरमऊ पुलिस ने दिनांक 10 और 11 सितंबर को हुई दुकान से चोरी चोरी की वारदात करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए चोर शातिराना ढंग से घटना को अंजाम देते थे । बताया जा रहा है कि एसपी के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस टीम ने रात्रि के समय माल बेचने जाते समय कल्याणी नदी तिराहे पर संदिग्धों को रोककर पूछताछ की ।
यह भी देखें : पकड़े गए मौत के सौदागर ,नशीला पदार्थ डालकर खांसी का नकली सिरप बनाते थे
जिस पर मुकेश कुमार, अकील और सुनील को पुलिस ने पकड़ा । जिनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, चोरी की वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, अल्टरनेटर और एक बैटरी बरामद की है । इसके साथ ही चोरों के पास से पुलिस ने रुपए भी बरामद किए हैं । एसपी उन्नाव अविनाश चंद्र पांडे ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए अभियुक्तों के पुराने मामले भी प्रकाश में आए हैं, गिरफ्तार किए गए चोरों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस इनके नेटवर्क को भी खंगाल रही है।