Home » स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, नसबंदी के बाद भी महिला हुई प्रग्नेंट

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, नसबंदी के बाद भी महिला हुई प्रग्नेंट

by
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, नसबंदी के बाद भी महिला हुई प्रग्नेंट
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, नसबंदी के बाद भी महिला हुई प्रग्नेंट

औरैया | औरैया में स्वास्थ विभाग की लापरवाही ने एक महिला को अनचाहा गर्भ दे दिया ।आपको बता दे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नतीजा एक औरैया के ग्राम जनेतपुर निवासी महिला को भुगतना पड़ रहा है।पीड़ित महिला ने बताया कि उसके 5 बच्चे होने के कारण उसने नसबंदी का रास्ता चुना था,लेकिन नसबंदी के बाद भी महिला फिर से प्रग्नेंट हो गयी।

यह भी देखें : देश की बेटियों को सुनाई जाएं वीरांगनाओं की गाथाएं

जब इस प्रकरण की जानकारी महिला ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बताई तो वह भी हैरान हो गए,जिसकें बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग महिला के साथ हुई घटना पर चुप्पी साध गया।

जनेतपुर निवासी गुड्डी ने बताया कि नसबंदी कराने के लिए गांव की आशा बहू ने उसे प्रेरित किया था। जिसके बाद वह नसबंदी के लिए तैयार हो गयी थी। स्वास्थ्य विभाग ने महिला की नसबंदी 5 जनवरी को कर दी,लेकिन महिला ने कभी नहीं सोचा था कि नसबंदी कामयाब नहीं होगी और वह फिर से प्रेग्नेंट हो जाएगी।फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नतीजा महिला को भुगतना पड़ रहा है।

यह भी देखें : जानवरों के लिए चारा लेने जा रही महिला के साथ बाइक सवार दो लोगों ने की ठगी

इस घटना से महिला काफी परेशान नजर आ रही है क्योंकि वह पहले से 5 बच्चों की माँ है जो कि उनके लालन-पालन करने में मुसीबतें झेल रही है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला के मुसीबत का बोझ और बढ़ा दिया है। अब महिला गर्भ में 8 माह का बच्चा लेकर न्याय के लिये अधिकारियों के दरवाजे के चक्कर लगा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News