Home » शिक्षामित्रों को बड़ी सौगात, 60 साल तक नौकरी पक्की

शिक्षामित्रों को बड़ी सौगात, 60 साल तक नौकरी पक्की

by
शिक्षामित्रों को बड़ी सौगात, 60 साल तक नौकरी पक्की

लखनऊ। यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्र सामान्य शिक्षकों की तरह ही अब 60 साल की उम्र तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। प्रदेश सरकार ने सामान्य शिक्षकों की तरह ही शिक्षामित्रों के रिटायरमेंट की आयुसीमा बढ़ाकर 60 साल कर दी है। इसका लाभ प्रदेश के 1.46 लाख शिक्षामित्रों को मिलेगा। हालांकि पूर्व की तरह हर साल नवीनीकरण किया प्रक्रिया जारी रहेगी।

यह भी देखें : कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने बताया कि शिक्षामित्रों की संविदा आधारित सेवाएं उनकी 60 वर्ष की आयु होते ही खुद समाप्त जाएगी. उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों के संबंध में शिक्षामित्र योजना क्रियान्वयन से संबंधित पूर्व में जारी शासनादेशों को इस सीमा तक संशोधित समझा जाए.

यह भी देखें : महिला से गैंगरेप,पुजारी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गौरतलब है कि 1999 में शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों में शिक्षामित्रों की नियुक्ति शुरू की गई थी। हर 11 महीने के बाद उनके संविदा का नवीनीकरण किया जाता है। मौजूदा समय में 1.46 लाख शिक्षामित्र प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में तैनात हैं। उन्हें मानदेय के रूप में 10000 हजार रुपये मासिक दिया जाता है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News