Home » योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब सिर्फ रविवार बंद रहेंगी दुकानें, वीकेंड लॉकडाउन हुआ खत्म…

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब सिर्फ रविवार बंद रहेंगी दुकानें, वीकेंड लॉकडाउन हुआ खत्म…

by
CM YOGI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2 दिन के हो रहे हैं वीकेंड लॉकडाउन में कुछ रियायत देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोला जाए। अब शनिवार को भी दुकानें खुलेंगी। रविवार को बंद रहेगा। यानी शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक पूरी तरह से बंदी रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि अब प्रदेश में सिर्फ साप्ताहिक बंदी यानी की रविवार ही बन्दी रहेगी। शनिवार को अब बाजार खुलेंगे और हफ्ते में अब सिर्फ रविवार को ही लॉक डाउन रहेगा। शनिवार रात 12:00 बजे से रविवार रात 12:00 बजे तक पूरी तरह से बंदी रहेगी।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर योगी सरकार ने बहुत पहले ही वीकेंड में 2 दिन यानी शनिवार और रविवार लॉकडाउन लगा रखा था। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया था जो की अब सिर्फ रविवार ही पूर्णत लॉकडाउन रहेगा। सीएम योगी के निर्देश के बाद अब इसे खत्‍म कर दिया गया है, लेकिन अब  साप्ताहिक बन्दी सिर्फ रविवार को जारी रहेगी। जाहिर है कि योगी सरकार के इस फैसले के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर है। व्यापारी योगी सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं।

यह भी देखें…तनाव के बीच चीन और भारत के बीच तीसरे दौर की बातचीत शुरू

हालांकि इसके अलावा अब यूपी में बाजारों के खुलने के समय में बदलाव भी किया गया है। अब सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बाजार खुल सकेंगे। जबकि पहले ये समय दिन में 10 बजे से रात 8 बजे तक था। हालांकि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है प्रतिदिन प्रदेश में 5000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं बावजूद इसके योगी सरकार ने फैसला लिया है।

यह भी देखें…पक्का तालाब मंदिर में स्थापित होगी भगवान परशुराम की प्रतिमा

केंद्र सरकार के बाद सूबे की योगी सरकार ने भी हाल ही में अनलॉक 4.0 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं. मुख्य सचिव आरके तिवारी की तरफ से जारी गाइडलाइन केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के ही मुताबिक है. यूपी में भी 7 सितंबर से मेट्रो चल सकेंगी, हालांकि, स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन जारी रहेगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News