Home » शिवसेना को बड़ा झटका, अजय चौधरी की लीडरशिप रद्द

शिवसेना को बड़ा झटका, अजय चौधरी की लीडरशिप रद्द

by
शिवसेना को बड़ा झटका, अजय चौधरी की लीडरशिप रद्द

शिवसेना को बड़ा झटका, अजय चौधरी की लीडरशिप रद्द

मुंबई। शिवसेना के उद्धव ठाकरे समूह को एक और बड़ा झटका लगा है, जब पार्टी के अजय चौधरी की ग्रुप लीडर के रूप में नियुक्ति रद्द कर दी गयी। विधायी सचिवालय ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस आशय का पत्र भेजा है। श्री चौधरी की नियुक्ति रद्द किये जाने का फैसला रविवार देर रात लिया गया। पत्र में यह भी कहा गया है कि मुख्य सचेतक के रूप में सुनील प्रभु की नियुक्ति रद्द कर दी गई है और उनकी जगह भारत गोगावले को यह दायित्व सौंपा गया है।

यह भी देखें : उमेश कोल्हे की हत्याकांड की जांच में एनआईए जुटी, मास्टरमाइंड कस्टडी में

विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में हार के बाद शिवसेना को यह एक और बड़ झटका लगा है। विधानसभा ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री श्री शिंदे ग्रुप लीडर और श्री गोगावले विधायिका के प्रतिनिधि होंगे। इस फैसले ने शिवसेना की कानूनी मुश्किलें बड़ा  दी हैं। इससे पहले कल भाजपा और शिंदे समूह के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शिवसेना के राजन साल्वी को हराया। श्री नार्वेकर को 164 वोट मिले जबकि श्री साल्वी को 107 वोट प्राप्त हुए। आज विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव रखा जायेगा।

यह भी देखें : कन्हैया की हत्या के विरोध में जयपुर में उमड़ा जनसैलाब

यह भी देखें : अमरावती में भी कन्हैयालाल जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News