Tejas khabar

बाइडेन और रूस का तालिबान के खिलाफ कड़ा रुख सामने आया

बाइडेन और रूस का तालिबान के खिलाफ कड़ा रुख सामने आया
बाइडेन और रूस का तालिबान के खिलाफ कड़ा रुख सामने आया

वाशिंगटन/मास्को । अफगानिस्तान के घटनाक्रम को लेकर तालिबान के खिलाफ अमेरिका व् रूस का कड़ा रुख सामने आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह तालिबान के खिलाफ प्रतिबंधों पर विचार करेंगे।

यह भी देखें : काबुल में अमेरिकी विमान से गिरकर 19 वर्षीय फुटबालर की मौत

वहीं रूस के विदेश उप मंत्री ओलेग सिरोमोलोटोव ने कहा है कि “हम तालिबान को आतंकवादी संगठनों की रूसी सूची से बाहर करने, या नए अफगान अधिकारियों को मान्यता देने इरादा नहीं रखते हैं। श्री बाइडेन से रविवार को संवाददाता सम्मेलन में जब यह पूछा गया कि क्या वह कुछ शर्तों के साथ तालिबान पर प्रतिबंधों का समर्थन करेंगे तो उन्होंने कहा हां, वह इस पर विचार करेंगे।

यह भी देखें : विदेशियों को काबुल हवाई अड्डे तक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करे तालिबान

रूस की तालिबान को आतंकी सूची से हटाने की कोई योजना नहीं

रूस के विदेश उप मंत्री ओलेग सिरोमोलोटोव ने सोमवार को कहा कि रूस अफगानिस्तान में नए नेतृत्व को मान्यता देने की जल्दी में नहीं है तथा तालिबान को अपनी आतंकवादी सूची से हटाने की उसकी कोई योजना नहीं है।
स्थानीय मीडिया ने श्री सिरोमोलोटोव के हवाले से बताया, “हम तालिबान को आतंकवादी संगठनों की रूसी सूची से बाहर करने, या नए अफगान अधिकारियों को मान्यता देने इरादा नहीं रखते हैं। हम नए अफगान अधिकारियों के व्यावहारिक कदमों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक निर्णयों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”
उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि तालिबान ने अफगान सुरक्षा बलों को माफी की गारंटी देने का वादा किया है।
उन्होंने कहा कि हम तालिबान के इस आश्वासन को भी महत्वपूर्ण मानते हैं कि वह तीसरे पक्ष के देशों के खिलाफ अफगानिस्तान के क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा।

यह भी देखें : देश लौटने के लिए बातचीत कर रहे हैं गनी, जानिए फेसबुक पर अपने वीडियो पोस्ट में क्या कहा

अफगानिस्तान के मुद्दे पर वार्ता करेंगे जी-7 के नेता

लंदन जी-7 देशों के नेता 24 अगस्त यानी गुरुवार को अफगानिस्तान के हालात पर वार्ता करेंगे।
यह जानकारी रविवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को दी। इसके बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी इस बात की पुष्टि कर दी कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन वर्चुअल तरीके से होने वाली इस वार्ता में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान अफगानिस्तान से अमेरिकियों की निकासी तथा अफगानिस्तान के निवासियों तथा शरणार्थियों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने को लेकर प्रमुख रूप से चर्चा होगी।
इससे पहले श्री जॉनसन के कार्यालय ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन और संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर बातचीत की। उल्लेखनीय है कि तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था और इसके साथ ही वहां नागरिक सरकार का पतन हो गया था।

Exit mobile version