औरैया। जिले के बेला थाना क्षेत्र में याकूबपुर बॉर्डर पर हिम्मतपुर के समीप ईको कार की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिवराम वर्मा उम्र 65 वर्ष निवासी निवाजपुर शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे अपने खेतों पर जा रहे थे, तभी बिधूना की तरफ से आई तेज रफ्तार इको कार ने सामने से टक्कर मार दी जिससे कि ब्रद गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े जब आसपास से राहगीरों और ग्रामीणों ने देखा तो वह घटनास्थल पर पहुंचे तब तक वृद्ध की मौत हो गई जिसकी सूचना वृद्ध के परिजनों को दी गई।
यह भी देखें: औरैया के गहेसर हत्या कांड में दो सगे भाई कोर्ट में हाजिर
यह भी देखें: कर-करेत्तर मासिक समीक्षा बैठक में बसूली पर दिया गया जोर
सूचना पर पहुंचे पर परिजनों ने तत्काल बेला पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची बेला पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पुत्र अशोक कुमार ने थानाध्यक्ष को दी गई। तहरीर में बताया कि उनके पिता शनिवार को सुबह लगभग 6:30 बजे अपने खेतों को देखकर रसूलाबाद की तरफ से आ रहे थे जब वह साइकिल पर सवार होकर फौजी धर्म कांटा के पास पहुंचे तो बिधूना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इको कार ने सामने से टक्कर मार दी जिससे कि घायल होकर उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कार चालक मौके से फरार हो गया । परिजनों का इस घटना के बाद रो रो के बुरा हाल है। थाना प्रभारी बेला जीवाराम ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिली है अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।