Tejas khabar

इंद्र देवता को मनाने के लिये बनाई कंडे की राख पर भोरियां

इंद्र देवता को मनाने के लिये बनाई कंडे की राख पर भोरियां

इंद्र देवता को मनाने के लिये बनाई कंडे की राख पर भोरियां

औरैया। गर्म मौसम के तेवर बढ़ने से जहां जमीन तप रही है वही वारिश न होने से किसानों की चिंताएं भी बढ़ी हुई है। जमीन से लगातार बढ़ती हुई गर्मी व तपन से जूझने के बाद महिलाओं ने एक बार फिर से इंद्र देव को मनाने के लिए कंडे की राख पर भोंरियां वनाकर भगवान का भोग लगाया तथा कन्या व राहगीरों को भोरियां प्रसादी बांटी।

यह भी देखें : कुख्यात डकैत लालाराम गैंग का सदस्य 50 हजार का इनामियाँ गिरफ्तार

अजीतमल क्षेत्र के ग्राम मौहारी में सोमवार को जून माह के अंत में भी मानसून का अता पता न होने के चलते महिलाओं ने इंद्र देव को मनाने के लिए पुराने रीति रिवाज की मान्यता के अनुसार कंडे की राख पर भोरियां वनाकर इंद्र देव का भोग लगाया तो वही भोरियों का कन्या भोज कर राहगीरों को भी वितरित की भोरियां प्रसाद

Exit mobile version