अयाना। बालाजी सेवा समिति की ओर से अयाना थाने के पास बालाजी मंदिर के निर्माण लिए बुद्धवार को विधिविधान से भूमिपूजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री महेश त्रिवेदी, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया व भाजपा जिला सहसंयोजक सत्यम शुक्ला के देर शाम तक नहीं पहुंचे। भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा व जिलाध्यक्ष मोनू सिंह सेंगर
यह भी देखें: अंत्येष्टि स्थलों पर चला 145 वें चरण का सफाई अभियान
के पहुंचने पर कार्यक्रम शुरू हुआ। नैवरपुर से आये आचार्य ने मुन्ना पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन करवाया। इसके बाद कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने विशिष्ट अतिथि सौरभ भूषण शर्मा, मोनू सेंगर के साथ भूमिपूजन किया। इस दौरान छुन्ना दुबे, रामदुलारे सोनी, डब्बू दुबे, डब्लू चौहान, रामचंद्र राठौर, श्यामकिशोर चौबे, हवलदार सिंह तोमर, सुरेंद्र डीलर, रामजी मिश्रा शिवम दीक्षित समेत क्षेत्र के सैकड़ों आस्थावान मौजूद रहे।