तेजस ख़बर

बस स्टैंड के लिए दिबियापुर में हुआ भूमि पूजन, अक्टूबर 21 तक काम होगा पूरा

रोडवेज बस स्टैंड के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेते मंत्री लाखन सिंह राजपूत, सदर विधायक रमेश दिवाकर,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह,डीएम अभिषेक सिंह।
रोडवेज बस स्टैंड के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेते मंत्री लाखन सिंह राजपूत, सदर विधायक रमेश दिवाकर,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह,डीएम अभिषेक सिंह।

लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवहन मंत्री अशोक कटारिया की मौजूदगी में किया शिलान्यास यहां मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में किया भूमि पूजन

औरैया। 80 के दशक से विश्व मानचित्र पर एनटीपीसी और गेल के जरिए स्थान रखने वाले औरैया जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर को आखिर हाईटेक रोडवेज बस स्टैंड की सौगात मिल गई। दिबियापुर में बनने वाले इस बस स्टैंड के लिए गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन मंत्री अशोक कटारिया की मौजूदगी में ई शिलान्यास किया तो वहीं दिबियापुर में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने सदर विधायक रमेश दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा, बिधूना विधायक के प्रतिनिधि देवेश शाक्य,निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार, रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस चौधरी की मौजूदगी में भूमि पूजन किया।

यह भी देखें… ‘‘कोविडोलाॅजी‘‘ पुस्तक विश्व को कोविड इलाज में मार्गदर्शन देगी -प्रो0 राजकुमार

20999 वर्ग मीटर एरिया में बनेगा हाईटेक बस स्टैंड

मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि बस स्टैंड का निर्माण होने से दिबियापुर सड़क मार्ग के जरिए बेहतर बस परिवहन सेवा से जुड़ जाएगा। व्यापारियों आम जनता को को दूसरे शहरों में आने जाने में सुविधा होगी, यहां के औद्योगिक, सामाजिक, व्यवसायिक विकास को रफ्तार मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि 689.25 लाख की स्वीकृत लागत से बनने वाले हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण अक्टूबर 2021 तक पूरा किया जाना है। बस स्टैंड के ग्राउंड लेवल पर हॉल, कैंटीन, ड्राइवर रूम, स्टॉल, पैंट्री ,आर ओ रूम, इंक्वायरी रूम, टॉयलेट आदि बनाए जाएंगे जबकि फर्स्ट फ्लोर पर डॉर्मेंटरी तथा लेडीस एंड जेंट्स टॉयलेट का अलग-अलग निर्माण कराया जाएगा है।

यह भी देखें… नहीं रहे फफूंद के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ कपिल गुप्ता

अक्टूबर 2021 तक होगा पूरा काम

20999 वर्ग मीटर एरिया में बनने वाले बस स्टॉप परिसर में सीसी इंटरलॉकिंग रोड, टॉयलेट ब्लॉक, बाउंड्री वाल ,पंप हाउस, पब्लिक टॉयलेट, पार्किंग, प्लेटफार्म , तथा 50 किलोलीटर क्षमता के ओवरहेड वाटर टैंक के साथ हॉर्टिकल्चर वर्क, ऑडियो एवं एलईडी सिस्टम तथा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से जुड़े कार्य कराए जाएंगे।कवि अजय अंजाम के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में एसडीएम औरैया रमेश यादव प्रभारी सीडीओ हरेंद्र सिंह, डीएसपी औरैया सुरेंद्र तथा भाजपा नेता गिरीश तिवारी, अवधेश शुक्ला, राजेश पांडे, चंद्रकांति मिश्र, सर्वेश भदोरिया, प्रेम कुमार गुप्ता आदि प्रमुख रूप से रहे।

यह भी देखें… सीबीएसई ने मेधावियों पर की अंको की बौछार

Exit mobile version