फर्रुखाबाद: भोजपुरी फिल्मों का दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है पर भोजपुरी फिल्मों के धमाल के तो क्या कहने बस इतना समझ लीजिए की दर्शक अपने पसंदीदा भोजपुरी फिल्मों के कलाकार पर रिलीज होने का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। ऐसे में दर्शकों के मन में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कैसे होती है ऐसा सवाल आना भी लाजमी है। भोजपुरी फिल्म राजेपुर गंगापार में अपना नाम रोशन कर फर्रुखाबाद पहुंचे रामु उर्फ रैना ने फिल्म तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा की शूटिंगशुरू की। भोजपुरी फिल्म तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा भोजपुरी की शूटिंग नारायण आश्रम पांचाल घाट में हो रही है रामु ने बताया 2013 गांव राजेपुर क्षेत्र का गांधी 1993 में घर छोड़कर चले थे मयूर विहार दिल्ली हाउस 20 दिन खाली घूम रहे थे मयूर विहार दिल्ली में एक्टिंग की ट्रेनिंग की जिसके बाद 15 वर्ष के थे तब गांव छोड़ कर चले गए उनके पिता का नाम मानसिंह जो की खेती का काम करते हैं.
हौसले पर भरोसा रखा तीन भाई एक बहन है परिवार का पोषण भरण पोषण करने के लिए फिल्मी दुनिया में चले गए रामु ने बताया कि ट्रेनिंग के समय दस हजार रुपये जमा किए थे जिसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग पाई 2 वर्ष बाद भी में कामयाबी नहीं मिली जिसके बाद 2017 में रामु घर वापस चले आए इधर-उधर काफी प्रयास करने के बाद उन्हें दिल्ली में डायरेक्टर विजय राठौर मिले इसके बाद उन्होंने शाजहांपुर में बस अड्डे का दादा फिल्म बनाई फिर हौसले बुलंद हो गए । आज पांचाल घाट नारायण आश्रम में डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन रोल उत्तम नगर दिल्ली के रहने वाले हरीश चंद ने निभाया। अपनी अदाकारी में विलेन बनकर रोल अदा किया। हीरोइन गीता चौधरी जो कि दिल्ली की हैं श्याम सिंह, एसपी गौतम ,मुस्तकीम आदि लोग कलाकार फिल्म भोजपुरी बना रहे है।