सरकार की नीतियों का किया विरोध
औरैया : औऱया में भीम आर्मी ने जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला । बड़ी तादात में शहर में एकत्रित हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ता साइकिल पर सवार होकर ककोर मुख्यालय पहुँचे । जहाँ उन्होंने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की । उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना जमकर आक्रोश व्यक्त किया ।
यह भी देखें :यूपी सरकार का नया फरमान अब शोहदों के चस्पा होंगे पोस्टर
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर रही है जो देशहित में नहीं है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार फिरसे अंग्रेजी राज्य लाने के लिये काम कर रही है । किसान विरोधी अध्यादेश को तत्काल निरस्त किया जाए । कार्यकर्ताओं ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिये भीम आर्मी निजी क्षेत्र में अनुसूचित ,ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिये आरक्षण देने की माँग करती है
यह भी देखें :आठ साल पुराने प्यार को पाने के लिए खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश