Home » भरथना-भैंसाई विद्युत विभाग के लाइनमैंन को नही मिल रहा वेतन

भरथना-भैंसाई विद्युत विभाग के लाइनमैंन को नही मिल रहा वेतन

by
भरथना-भैंसाई विद्युत विभाग के लाइनमैंन को नही मिल रहा वेतन
भरथना-भैंसाई विद्युत विभाग के लाइनमैंन को नही मिल रहा वेतन
  • भरथना के सभी लाइनमैंन अधिकारियों से लगा चुके गुहार
  • लाइनमैंनों ने लगाया कंपनी पर वेतन नही देने का आरोप

इटावा। जिले के भरथना विद्युत उपखण्ड कार्यालय के एक दर्जन से अधिक ठेका कम्पनी के तहत कार्यरत विद्युत संविदा कर्मी लाइनमैंनों ने कम्पनी उनका वेतन नही देने का आरोप लगाया है। भरथना विधुत सबस्टेशन पर कार्यरत संविदा कर्मी लाइन मैंन जितेन्द्र सिंह,अमित कुमार व भैंसाई विद्युत सबस्टेशन पर कार्यरत संविदा कर्मी लाइनमैंन मुकेश कुमार,कमलेश कुमार, शिवम यादव,कमलेश सिंह,राजीव कुमार,
ऋषि कुमार,मुकेश सिंह,संजेश कुमार, मिलाप सिंह,रजनीश कुमार आदि ने बताया कि वे कई बर्षो से विद्युत विभाग में संविदा कर्मी लाइनमैंन के पद पर कार्यरत है। कुछ समय से विभाग में ठेका प्रथा लागू होने के कारण उनका वेतन ठेका कंपनी थर्मल पावर द्वारा उनके कार्य कुशलता को ध्यान में रखते हुए उनके खातों में वेतन स्थानांतरित होता चला आ रहता था। बीते दिनों से ठेका कंपनी थर्मल पावर ने समय रहते उनका वेतन अब-तक उनके खातों में
स्थानांतरित नही किया गया है। जिसके कारण वे सभी लाइनमैंन भुखमरी की कगार पर पहुँच गये है।

लाइनमैंनों ने बताया कि क्षेत्रीय अधिकारी उनसे 24-24 घण्टे विद्युत कार्य कराते चले आ रहे हैं। वेतन देने के नाम पर ठेका कंपनी मनमानी पर उतारू है। उन्होंने कहा है यदि उनकी समस्या का समय रहते निदान नही किया गया तो वे मुख्यमंत्री और ऊर्जामंत्री तक न्याय की गुहार लगाने जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News