Site icon Tejas khabar

कांवड़ यात्रा पूर्ण होने पर कराया भंडारा

कांवड़ यात्रा पूर्ण होने पर कराया भंडारा

कांवड़ यात्रा पूर्ण होने पर कराया भंडारा

अयाना। रूपपुरा गांव के कांवड़ियों ने फर्रुखाबाद के सिंघी रामपुर से गंगाजल भरने के बाद शनिवार शाम को गांव पहुंच पैदल यात्रा पूर्ण की थी। शाम को ही गांव के ​शिव मंदिर में भगवान ​शिव का अ​भिषेक किया था। कांवड़ यात्रा सफल होने पर रविवार को कांवड़ियों ने कन्या भोज व भंडारा किया। जोकि देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान महंत बेटा लाल तिवारी, कांवड़िया रुस्तम सिंह, अमित, अनुज, ब्रजेश, प्रदीप व मंगल सिंह मौजूद रहे।

Exit mobile version